जेड प्लस के सुरक्षा घेरे में गुरमीत राम रहीम: गेट के बाहर से लेकर दूसरी मंजिल तक चार स्तर के घेरे में है बाबा
सार
गुरमीत राम रहीम जितनी बार जेल से बाहर आया है। पुलिस की ओर से उसे हर बार यह सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। सात फरवरी को साउथ सिटी के नामचर्चा घर में आने के बाद से उसे चार स्तरीय सुरक्षा के तहत रखा गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
दुष्कर्म की सजा का दोषी गुरमीत राम रहीम पुलिस की ओर से जेड प्लस की सुरक्षा में रखा गया है। जेल से फरलो पर रहने के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से उसे जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान की गई है। सुनारिया जेल से निकलते ही रोहतक और गुरुग्राम पुलिस ने उसे इसी सुरक्षा की श्रेणी में रखा है।
गुरमीत राम रहीम जितनी बार जेल से बाहर आया है। पुलिस की ओर से उसे हर बार यह सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। सात फरवरी को साउथ सिटी के नामचर्चा घर में आने के बाद से उसे चार स्तरीय सुरक्षा के तहत रखा गया है।
पहला नाका सड़क पर लगा हुआ है। गेट के अंदर जाने पर राम रहीम से मिलने वाली की सघन तलाशी ली जाती है। उसके बाद पहली मंजिल पर पुलिस बल तैनात है।
उसके साथ ही दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में वह रहता है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी का कहना है कि राम रहीम की ओर से जिसका नाम आता है, पुलिस उसकी तलाशी लेकर भेज देती है।
ये है जेड प्लस सुरक्षा
सुरक्षा की जिम्मेदारी डीएसपी स्तर के अधिकारी की होती है। इसी के तहत ब्लैक शीशे वाली कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। हर समय पुलिस के 24 जवानों की तैनाती रहती है। कहीं पर भी निकलने से पहले वहां के पुलिस प्रशासन को सूचना देनी होती है।
Credit Source – https://ift.tt/0LDXube
The post जेड प्लस के सुरक्षा घेरे में गुरमीत राम रहीम: गेट के बाहर से लेकर दूसरी मंजिल तक चार स्तर के घेरे में है बाबा appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment