मकानों की तोड़फोड़ के विरोध में झाड़सा में पंचायत
ख़बर सुनें
गुरुग्राम। गांव झाड़सा में मकानों की तोड़फोड़ के विरोध में सोमवार को पंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता रणधीर सिंह ठाकरान ने की। इसमें झाड़सा की 36 बिरादरी तथा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की। सभी एकत्रित होकर महेंद्र सिंह ठाकरान (अध्यक्ष सर्वखाप झाड़सा 360 गांव) के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे। निगमायुक्त को पूरी समस्या बताई और समाधान करने को कहा। निगमायुक्त ने इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। नगर निगम पहुंचने वालों में चौधरी संतोख सिंह, राजबीर ठाकरान, प्रदीप जेलदार, राजेन्द्र सिंह गहलोत, पार्षद हेमंत सेन, सोनू ठाकरान, सुरेंद्र ठाकरान, कुलदीप, सूबे सिंह बोहरा तथा नरेश सहरावत तथा पंडित सत्यनारायण शामिल थे।
विज्ञापन
संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि विधायक सुधीर सिंगला को भी पूरा मामला बताया है। विधायक ने मौके पर कहा कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। पीढ़ी दर पीढ़ी समस्त निवासी अपना-अपना मकान बना कर रह रहे हैं। गांवों में मकान बनाने के लिए नक्शा पास करवाने, प्रॉपर्टी टैक्स, डेवलपमेंट चार्ज और पानी के बिल का प्रावधान नहीं है।
Credit Source – https://ift.tt/0JbBZoE
The post मकानों की तोड़फोड़ के विरोध में झाड़सा में पंचायत appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment