EV Chargers: फोर्टम, बीएसईएस यमुना पावर ने लॉन्च किए लोड संतुलन वाले ईवी चार्जर, एक साथ चार्ज होंगे पांच वाहन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 25 Feb 2022 09:03 PM IST
सार
Fortum Charge and Drive India (फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया) ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत में लोड संतुलन पर अपनी तरह की पहली पायलट परियोजना शुरू करने के लिए BSES Yamuna Power Ltd (बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड) के साथ साझेदारी की है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Fortum Charge and Drive India (फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया) ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत में लोड संतुलन पर अपनी तरह की पहली पायलट परियोजना शुरू करने के लिए BSES Yamuna Power Ltd (बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड) के साथ साझेदारी की है। एक बयान में कहा गया है कि पायलट प्रोजेक्ट चार्जर और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के बीच उपलब्ध लोड के इंटेलिजेंट डिस्ट्रीब्यूशन की सेवा पर ध्यान केंद्रित करेगा।
इसमें कहा गया, “फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एक प्रमुख नॉर्डिक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग सर्विस प्रोवाइडर, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) के साथ समझौते में, एक प्रमुख बिजली वितरण कंपनी ने लोड संतुलन पर भारत की अपनी तरह की पहली पायलट परियोजना शुरू की है। …,”
पायलट प्रोजेक्ट फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव द्वारा प्रदान किए गए स्मार्ट चार्जर्स में बीवाईपीएल से स्थिर लोड इनपुट के साथ ईवी से गतिशील मांग को संतुलित करके चार्जिंग के प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेगा।
पायलट प्रोजेक्ट की अवधि एक वर्ष है।
Credit Source – https://ift.tt/XvxM5iT
The post EV Chargers: फोर्टम, बीएसईएस यमुना पावर ने लॉन्च किए लोड संतुलन वाले ईवी चार्जर, एक साथ चार्ज होंगे पांच वाहन appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment