शेयर मार्केट में दस लाख रुपये डूबे
ख़बर सुनें
गुरुग्राम। शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 10 लाख रुपये लगवा कर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके 10 लाख रुपये डूबा दिए गए। कोरोना के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी, उसके बाद उसका झुकाव शेयर मार्केट की ओर हो गया था। पुलिस के अनुसार यह शिकायत सेक्टर-15 निवासी युवती रितिका ने दी है। उसका कहना है कि वह कुछ दिन पहले गूगल पर शेयर मार्केट में इंट्रा डे ट्रेडिंग की टिप्स के बारे में सर्च कर रही थी। इस दौरान www.thebalajitrader.com कंपनी का विज्ञापन गूगल पर दिखा। इसमें रुचि दिखाई तो इसी के बाद कंपनी के प्रतिनिधि ने संपर्क किया। युवती का कहना है कि कंपनी के स्टाफ ने ट्रेडिंग के बारे में काफी डिटेल व टिप्स भी दिए। युवती के डिमेट अकाउंट से ट्रेडिंग भी हुई। जिसके बाद उसने ज्यादा रुपये कमाने के लिए ग्रोथ प्लॉन बताया। इस दौरान वह ट्रेडिंग के बारे में काफी पढ़ रही थी। आरोप है कि अरुण नामक कर्मचारी ने उसे काफी कुछ समझाया था। जिससे उसे लगा कि वह जो कह रहे हैं, वह सही है। इन सबके बीच उन्होंने युवती के 10 लाख रुपये डूबा दिए। यह राशि आरकेएस ट्रेडर्स के कोटक बैंक और बालाजी ट्रेडर्स के एचडीएफसी बैंक के करंट अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी। इस मामले की साइबर सेल ने जांच की। उसी के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर एकता पाटिल, योगेश, अरुण, नेहा शर्मा, मिलिंद विश्वास व अन्य के खिलाफ ठगी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
Credit Source – https://ift.tt/tVX6nQi
The post शेयर मार्केट में दस लाख रुपये डूबे appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment