रेस्टोरेंट संचालक ने कनाडा भेजने के नाम पर ठग लिए 20 लाख

ख़बर सुनें

गुरुग्राम। एक युवक को कनाडा भेजने और ज्यादा पैसे कमाने का सपना दिखाकर रेस्तरां संचालक ने उससे 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने पहले पांच लाख रुपये लिए और बाद में पैसे डूबने का डर दिखा कर 15 लाख रुपये और ले लिए। पैसा वापस मांगने पर उसने लिखित में करार भी किया। पालम विहार थाना पुलिस ने आरोपी निर्मल और उसके दो बेटों हरप्रीत और राजप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
नई दिल्ली निवासी अवतार सिंह ने बताया कि पालम विहार निवासी हरप्रीत सिंह रेस्टोरेंट चलाने के साथ-साथ कनाडा भेजने का काम भी करता है। आरोप है कि हरप्रीत के पिता निर्मल ने उसे कनाडा जाकर पैसे कमाने का लालच दिया। इसके लिए उसने 25 लाख रुपयों की मांग की। उन्हें लालच दिया गया कि उसे कनाडा में नौकरी भी दिला दी जाएगी। विश्वास में लेने के लिए हरप्रीत और उसके पिता निर्मल ने कनाडा, अमेरिका भेजे गए लोगों के पासपोर्ट की फोटो दिखाई। आरोपियों से 23 लाख रुपये में बातचीत हो गई । इसके बाद वह नकद पैसे देने पर जोर देने लगे।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बैंक अकाउंट में से रकम निकाली और पुश्तैनी सोना बेचकर करीब 10 लाख रुपये अपने भाई के साथ 10 जनवरी को पालम विहार में निर्मल सिंह को दे दिए। जब रसीद की बात की तो उन्होंने अन्य पैसों के साथ देने की बात कही। थोड़े दिन बाद आरोपियों ने और पैसे मांगने शुरू कर दिए। जल्द ही पैसे ना देने पर पीड़ित के 10 लाख रुपये डूबने की बात कहने लगे। इस पर 20 फरवरी को पीड़ित ने ब्याज और कमेटी से करीब 10 लाख रुपये लेकर निर्मल सिंह को दे दिए। पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Credit Source – https://ift.tt/BVXvt4n

The post रेस्टोरेंट संचालक ने कनाडा भेजने के नाम पर ठग लिए 20 लाख appeared first on Stay in Gurgaon.

Comments

Popular posts from this blog

Experts criticise India’s endorsement for use of hydroxychloroquine on Covid-19 patients

‘83′ rakes in 16 crore at the Box Office

Ayesha Shroff on settlement with Sahil Khan