गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: तीन शातिर गिरफ्तार, पुलिस हाथ न लगा सके इसलिए सिर्फ बनाते थे इन्हें शिकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुरुग्राम
Published by: Vikas Kumar Updated Fri, 17 Jun 2022 08:30 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
साइबर थाना पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार देर रात को पालम विहार के रिहायशी इलाके में चल रहे फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कॉल सेंटर के मालिक सहित तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पालम विहार में अवैध रूप से काल सेंटर चलाया जा रहा है। जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध इंदीवर सिंह की देखरेख में निरीक्षक बिजेंद्र सिंह के साथ टीम ने मौके पर रेड की। जहां से काल सेंटर संचालक मुकेश, समीर और तुषार को गिरफ्तार किया। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस को मौके से लैपटॉप और तीस हजार रुपये मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग विदेश नागरिकों को अलग-अलग कंपनियों के पास फर्जी मेल भेजते थे।
Credit Source – https://ift.tt/yd21qSa
The post गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: तीन शातिर गिरफ्तार, पुलिस हाथ न लगा सके इसलिए सिर्फ बनाते थे इन्हें शिकार appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment