गोरक्षकों ने पुलिस के साथ मिलकर छह गायों को तस्करों से छुड़ाया
ख़बर सुनें
फर्रुखनगर। फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को केएमपी पर गोरक्षकों ने पुलिस के साथ मिलकर छह गायों को गोतस्करों से छुड़ाया। गोरक्षा दल के सदस्य की शिकायत पर पुलिस ने गोसंरक्षण एवं गोसंवर्धन के तहत मामला दर्ज किया। ट्रक में बैठे नूंह निवासी जावेद को काबू कर लिया। दो गोतस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए। गो तस्करों ने बचने के लिए गोली भी चलाई लेकिन किसी को लगी नहीं।
पुलिस के अनुसार, मानेसर निवासी मोहित ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि रोहतक से मेवात की तरफ गो तस्कर गायों को लेकर जाने वाले हैं और उनको पुलिस से बचने के लिए निर्देश देने के लिए एक गाड़ी उनसे थोड़ी आगे चलेगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसकी सूचना तुरंत गोरक्षा दल के सदस्य के साथ साथ गो संरक्षण सेल के एसआई जगबीर सिंह को दी गई । शिकायत में बताया गया कि थोड़ी देर मे गो संरक्षण टीम के साथ केएमपी पर जाकर खड़े हो गए। सूचना के मुताबिक एक गाड़ी आई जिसको रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी को भगाना शुरू कर दिया। पुलिस के सहयोग से गाड़ी को काबू किया गया। थोड़ी देर बाद ट्रक आया उसको रोकने का इशारा किया गया लेकिन गाड़ी चालक ने ट्रक चढ़ाने की कोशिश की जिससे वह बाल-बाल बच गए। ट्रक पटौदी टोल को तोड़ते हुआ आगे निकल गया । शिकायत में बताया गया कि हमारे द्वारा रखे पत्थर पर गाड़ी चढ़ने से गाड़ी का पहिया पंचर हो गया और ट्रक रुक गया। मोहित ने बताया कि हम ट्रक के पीछे गए तो उन्होंने गोली चलानी शुरू कर दी , लेकिन हम सब बच गए जिसके बाद ट्रक में बैठे नूंह निवासी जावेद को काबू किया। ट्रक में बैठे तीन – चार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मोहित ने बताया कि ट्रक को चेक किया गया तो उसमें छह गायों को भर रखा था।
पुलिस के अनुसार, मानेसर निवासी मोहित ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि रोहतक से मेवात की तरफ गो तस्कर गायों को लेकर जाने वाले हैं और उनको पुलिस से बचने के लिए निर्देश देने के लिए एक गाड़ी उनसे थोड़ी आगे चलेगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसकी सूचना तुरंत गोरक्षा दल के सदस्य के साथ साथ गो संरक्षण सेल के एसआई जगबीर सिंह को दी गई । शिकायत में बताया गया कि थोड़ी देर मे गो संरक्षण टीम के साथ केएमपी पर जाकर खड़े हो गए। सूचना के मुताबिक एक गाड़ी आई जिसको रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी को भगाना शुरू कर दिया। पुलिस के सहयोग से गाड़ी को काबू किया गया। थोड़ी देर बाद ट्रक आया उसको रोकने का इशारा किया गया लेकिन गाड़ी चालक ने ट्रक चढ़ाने की कोशिश की जिससे वह बाल-बाल बच गए। ट्रक पटौदी टोल को तोड़ते हुआ आगे निकल गया । शिकायत में बताया गया कि हमारे द्वारा रखे पत्थर पर गाड़ी चढ़ने से गाड़ी का पहिया पंचर हो गया और ट्रक रुक गया। मोहित ने बताया कि हम ट्रक के पीछे गए तो उन्होंने गोली चलानी शुरू कर दी , लेकिन हम सब बच गए जिसके बाद ट्रक में बैठे नूंह निवासी जावेद को काबू किया। ट्रक में बैठे तीन – चार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मोहित ने बताया कि ट्रक को चेक किया गया तो उसमें छह गायों को भर रखा था।
Credit Source – https://ift.tt/LWVRuZ9
The post गोरक्षकों ने पुलिस के साथ मिलकर छह गायों को तस्करों से छुड़ाया appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment