22 जून को 24 घंटे प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
ख़बर सुनें
गुरुग्राम। बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 1200 एमएम की मुख्य लाइन 22 जून को सुबह आठ बजे से 23 जून सुबह आठ बजे तक बंद रहेगी। जीएमडीए की ओर यह सूचना जारी की गई है।
उमंग भारद्वाज चौक से एनपीआर तक की मुख्य सड़क के निर्माण के कारण प्लांट से पाइप लाइन की जलापूर्ति बंद की जाएगी। इससे सेक्टर 4, 5, 9, 12, 14, 17, 18, 21, 22, 23, 23ए , शीतला कॉलोनी, धर्म कॉलोनी, निहाल कॉलोनी, अशोक विहार फेज 1, 2,3, मारुति उद्योग, एचआईआईडीसी, चोमा, डूंडाहेड़ा, कार्टरपुरी, सुखराली एन्क्लेव और आस-पास के इलाकों की जलापूर्ति प्रभावित होगी। इन इलाके के लोगों को इस दिन पानी किफायत से इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। 20 जून से 21 जून तक पानी को कम खर्च कर बचा कर रखने की सलाह दी गई है। इन इलाकों के अंडर ग्राउंड टैंक और ओवर हेड टैंक को पूरी तरह खाली करने से बचने की सलाह दी गई। पुराना शहर इसी क्षेत्र में बसा है और जनघनत्व यहां ज्यादा है। पानी की खपत इन इलाकों में ज्यादा होती है।
उमंग भारद्वाज चौक से एनपीआर तक की मुख्य सड़क के निर्माण के कारण प्लांट से पाइप लाइन की जलापूर्ति बंद की जाएगी। इससे सेक्टर 4, 5, 9, 12, 14, 17, 18, 21, 22, 23, 23ए , शीतला कॉलोनी, धर्म कॉलोनी, निहाल कॉलोनी, अशोक विहार फेज 1, 2,3, मारुति उद्योग, एचआईआईडीसी, चोमा, डूंडाहेड़ा, कार्टरपुरी, सुखराली एन्क्लेव और आस-पास के इलाकों की जलापूर्ति प्रभावित होगी। इन इलाके के लोगों को इस दिन पानी किफायत से इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। 20 जून से 21 जून तक पानी को कम खर्च कर बचा कर रखने की सलाह दी गई है। इन इलाकों के अंडर ग्राउंड टैंक और ओवर हेड टैंक को पूरी तरह खाली करने से बचने की सलाह दी गई। पुराना शहर इसी क्षेत्र में बसा है और जनघनत्व यहां ज्यादा है। पानी की खपत इन इलाकों में ज्यादा होती है।
Credit Source – https://ift.tt/lCT17rS
The post 22 जून को 24 घंटे प्रभावित रहेगी जलापूर्ति appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment