फर्जी पुलिसकर्मी बनकर कंप्यूटर कारोबारी को लूटने वाले तीन गिरफ्तार
ख़बर सुनें
गुरुग्राम। दो दिन पहले दिल्ली के कारोबारी से कंप्यूटर पार्ट लूटने के मामले में सेक्टर-40 थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी को सात दिन और दो को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए कंप्यूटर पार्ट व कार के साथ 12 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार दो आरोपी राजस्थान की जेल में पहले बंद रह चुके हैं। यहीं पर उनकी दोस्ती हुई थी। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने 1500 रुपये में दिल्ली पुलिस की वर्दी खरीदी थी।
थाना प्रभारी सेक्टर-40 इंस्पेक्टर सतीश के अनुसार पीड़ित अलीगढ़ निवासी मनीष और संदीप को आरोपियों ने कंप्यूटर पार्ट का ऑर्डर देकर बुलाया और हुडा सिंटी सेंटर के पास तीन लोगों ने उसके साथ लूटपाट की। उनमें से एक आरोपी ने दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। पुलिस ने छानबीन के बाद इस मामले में वारदात में संलिप्त रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान जसविन्द्र उम्र 28 वर्ष, आवेश उर्फ अवि उम्र 30 वर्ष और नवीन उर्फ शब्द उर्फ गोलू उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी जसविन्द्र उक्त को सिरसा से तथा आरोपी आवेश व नवीन को नेहरू पैलेस से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी जसविन्द्र को सात दिन तथा आरोपी आवेश व नवीन को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी जसविन्द्र टैक्सी चलाने का काम करता है। हनी ट्रैप के एक केस में बहरोड़ जेल (राजस्थान) में बंद रहा है। आरोपी आवेश व आरोपी नवीन उपरोक्त ने जौहर नगर, दिल्ली में कंप्यूटर का सामान बेचने व खरीदने की दुकान की हुई है और ये जरनेटर चोरी के मामले में बहरोड़ जेल (राजस्थान) में बंद रहे हैं। जेल में ही इनकी आपस में मुलाकात हुई थी।
लूट का सामान आगरा में था बेचा
पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपियों ने लूट का सामान आगरा में एक लाख 80 हजार रुपये में बेच दिया था। उसके बाद उन्होंने इन पैसों से दिल्ली में 30 सीपीयू खरीद लिए थे। 11500 रुपये बचे हुए थे। जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार एक आरोपी दिल्ली में कंप्यूटर पार्ट का काम करता है। जिसे पता था कि फोन पर ऑर्डर देने पर उक्त आदमी माल लेकर पहुंच जाएगा। इसके चलते उसने वारदात की योजना बनाई थी। एक आरोपी ने दिल्ली के जीटीबी नगर की मार्केट से दिल्ली पुलिस की वर्दी खरीदी थी।
थाना प्रभारी सेक्टर-40 इंस्पेक्टर सतीश के अनुसार पीड़ित अलीगढ़ निवासी मनीष और संदीप को आरोपियों ने कंप्यूटर पार्ट का ऑर्डर देकर बुलाया और हुडा सिंटी सेंटर के पास तीन लोगों ने उसके साथ लूटपाट की। उनमें से एक आरोपी ने दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। पुलिस ने छानबीन के बाद इस मामले में वारदात में संलिप्त रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान जसविन्द्र उम्र 28 वर्ष, आवेश उर्फ अवि उम्र 30 वर्ष और नवीन उर्फ शब्द उर्फ गोलू उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी जसविन्द्र उक्त को सिरसा से तथा आरोपी आवेश व नवीन को नेहरू पैलेस से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी जसविन्द्र को सात दिन तथा आरोपी आवेश व नवीन को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी जसविन्द्र टैक्सी चलाने का काम करता है। हनी ट्रैप के एक केस में बहरोड़ जेल (राजस्थान) में बंद रहा है। आरोपी आवेश व आरोपी नवीन उपरोक्त ने जौहर नगर, दिल्ली में कंप्यूटर का सामान बेचने व खरीदने की दुकान की हुई है और ये जरनेटर चोरी के मामले में बहरोड़ जेल (राजस्थान) में बंद रहे हैं। जेल में ही इनकी आपस में मुलाकात हुई थी।
लूट का सामान आगरा में था बेचा
पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपियों ने लूट का सामान आगरा में एक लाख 80 हजार रुपये में बेच दिया था। उसके बाद उन्होंने इन पैसों से दिल्ली में 30 सीपीयू खरीद लिए थे। 11500 रुपये बचे हुए थे। जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार एक आरोपी दिल्ली में कंप्यूटर पार्ट का काम करता है। जिसे पता था कि फोन पर ऑर्डर देने पर उक्त आदमी माल लेकर पहुंच जाएगा। इसके चलते उसने वारदात की योजना बनाई थी। एक आरोपी ने दिल्ली के जीटीबी नगर की मार्केट से दिल्ली पुलिस की वर्दी खरीदी थी।
Credit Source – https://ift.tt/gbnZ5Lc
The post फर्जी पुलिसकर्मी बनकर कंप्यूटर कारोबारी को लूटने वाले तीन गिरफ्तार appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment