Agnipath scheme: सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना का दिल्ली-गुरुग्राम में भारी विरोध, पलवल में छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग

अमर उजाला, न्यूज डेस्क, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Thu, 16 Jun 2022 02:08 PM IST

ख़बर सुनें

विस्तार

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए हाल ही में पेश की गई अग्निपथ योजना का दिल्ली-एनसीआर में भारी विरोध हो रहा है। गुरुवार को जहां छात्रों ने गुरुग्राम में सड़कों पर जाम लगा दिया वहीं दिल्ली के नागलोई इलाके में छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। इस बीच आक्रोशित छात्रों ने पलवल में पुलिस की तीन गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस लगातार आक्रोशित छात्रों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है।

गुरुग्राम में केवल दिल्ली जयपुर हाईवे पर करीब चार घंटे जाम लगाया है। सेना में अग्निवीर भर्ती से नाखुश क्षेत्र के युवाओं ने सुबह करीब 9:00 बजे बिलासपुर चौक पहुंचकर हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान कापरीवास मोड़ से मानेसर तक करीब 13 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।

जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रेवाड़ी के धारूहेड़ा और कपड़ीवास मोड़ से दिल्ली जाने वाले वाहनों को पटौदी की ओर डायवर्ट किया। भारी वाहनों को कपड़ीवास मोड़ से भिवाड़ी के रास्ते तावडू होते हुए वाया सोहना, गुरुग्राम निकाला। जाम के बाद पुलिस ने तत्काल वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्ग एडवाइजरी जारी की। करीब 1:00 बजे के बाद धारूहेड़ा मानेसर के बीच वाहन रेंगने शुरू हुए। अभी तक यातायात सुचारू नहीं हो पाया है। जाम के कारण पटौदी की ओर आने वाले सभी मार्ग भी अवरुद्ध रहे। खासकर धारूहेड़ा से पटौदी, कपड़ीवास से पटौदी और पटौदी से गुरुग्राम मार्ग पर भी जाम के हालात रहे।

विज्ञापन

Credit Source – https://ift.tt/scRwhMn

The post Agnipath scheme: सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना का दिल्ली-गुरुग्राम में भारी विरोध, पलवल में छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग appeared first on Stay in Gurgaon.

Comments

Popular posts from this blog

Experts criticise India’s endorsement for use of hydroxychloroquine on Covid-19 patients

‘83′ rakes in 16 crore at the Box Office

Ayesha Shroff on settlement with Sahil Khan