अंगदान: एक युवक के अंगों से रोशन होगी आठ लोगों की जिंदगी, 13 मिनट में तय की 19 किलोमीटर की दूरी
सार
गुरुग्राम से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। गुरुग्राम स्थित आर्टेमिस अस्पताल से बने इस कॉरिडोर की मदद से एक 25 वर्षीय ब्रेन डेड युवक के अंगों को ले जाया गया। ब्रेन डेड युवक के परिजनों ने अंगदान की स्वीकृति दी जिसके बाद आठ लोगों की जान बचाई जा सकी।
ख़बर सुनें
विस्तार
गुरुग्राम यातायात पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब सवा सात बजे हृदय जयपुर और फेफड़ा व आंख हैदराबाद तक पहुंचाने के लिए सिरहौल टोल तक 19 किलोमीटर का सफर 13 मिनट में तय किया। जहां से दिल्ली पुलिस की टीम इसे एयरपोर्ट तक ले गई। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर इस काम को अंजाम दिया गया।
इसके लिए एक एसीपी, चार ट्रैफिक इंस्पेक्टर और करीब 55 जवानों को तैनात किया गया था। इस दौरान ट्रैफिक रोका गया और कट व यूटर्न बंद कर दिए गए। सड़क हादसे में घायल होने के बाद ब्रेन डेड घोषित किए गए युवक के विभिन्न अंगों से आठ लोगों की जिंदगी रोशन होगी।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम निवासी एक 25 वर्षीय युवक सड़क हादसे में घायल हो गया था। उसे आर्टेमिस अस्पताल में ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने परिजनों को अंगदान करने के लिए चर्चा की। इसको लेकर परिजन तैयार हो गए। डॉ. सौरभ आनंद और डॉ. वरुण मित्तल ने प्रक्रिया पूरी कराई।
मंगलवार सुबह एक किडनी आर्टेमिस अस्पताल में मरीज को लगाई गई। एक किडनी और लीवर मेदांता अस्पताल में मरीज को भेजा गया, जबकि हृदय जयपुर के एक अस्पताल और फेफड़े, आंख को हैदराबाद के एक अस्पताल में भेजा जाना था। कुल मिलाकर आठ लोगों को युवक के दान किए अंग लगाए जाने हैं। जयपुर और हैदराबाद से डॉक्टरों की टीम आर्टेमिस अस्पताल पहुंची थी।
Credit Source – https://ift.tt/KIbYlHu
The post अंगदान: एक युवक के अंगों से रोशन होगी आठ लोगों की जिंदगी, 13 मिनट में तय की 19 किलोमीटर की दूरी appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment