गुरुग्राम में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद: ‘गब्बर’ के बैग से मिले 25 कट्टे, पुलिस से बोला- घर में अकेला कमाने वाला हूं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुरुग्राम
Published by: Vikas Kumar
Updated Sun, 20 Mar 2022 10:52 PM IST
सार
डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने बताया कि गांधी पार्क अलीगढ़ निवासी अभिषेक की उम्र 20 साल है और उसने दसवीं तक पढ़ाई की है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अलीगढ़ से अपने एक साथी से बैग में करीब 25 कट्टे लेकर गुरुग्राम में अपने साथियों को सप्लाई करने जा रहा था।
ख़बर सुनें
विस्तार
डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल ने बताया कि गांधी पार्क अलीगढ़ निवासी अभिषेक की उम्र 20 साल है और उसने दसवीं तक पढ़ाई की है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अलीगढ़ से अपने एक साथी से बैग में करीब 25 कट्टे लेकर गुरुग्राम में अपने साथियों को सप्लाई करने जा रहा था। वह ट्रक और अन्य वाहनों में लिफ्ट लेकर गुरुग्राम पहुंचा। पचगांव चौक पर वह अपने साथियों का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
अभिषेक ने बताया कि वह अपने घर में अकेला कमाने वाला है। पिता के निधन के बाद से नशे की लत लग गई। रुपये कमाने की चाह में वह अपराध की दुनिया में आ गया। डीसीपी ने कहा कि पूछताछ से साफ होगा कि वह कितनी बार हथियारों की सप्लाई कर चुका है। किसे पहुंचाता था। वह आगे कहां-कहां सप्लाई करता है। इसके बदले उसे कितने रुपये मिलते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस को उसके आने की सूचना मिली थी।
सूत्रों के मुताबिक अभिषेक को अंकित नामक युवक हथियारों की सप्लाई करता था जो अभी जेल में है। पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला है कि अवैध हथियारों की फैक्टरी अलीगढ़ में है। वहां इसे यूपी में चुनाव के लिए तैयार किए गए थे। उस हिसाब से इनकी खपत नहीं हो पाई। इसके बाद इनकी आपूर्ति हरियाणा व राजस्थान में की जा रही है।
Credit Source – https://ift.tt/RUNcMuy
The post गुरुग्राम में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद: ‘गब्बर’ के बैग से मिले 25 कट्टे, पुलिस से बोला- घर में अकेला कमाने वाला हूं appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment