फर्जी जीपीए के आधार पर 50 करोड़ की जमीन सात करोड़ में बेची
ख़बर सुनें
पुलिस के अनुसार , दिल्ली निवासी पूर्ण मानचंद ने बताया कि उनकी करीब 15 कनाल 2 मरले जमीन बेगमपुर खटोला में है और वह करीब 30 साल से जमीन के मालिक हैं। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को वह एक मित्र के साथ पटवार घर जमीन के कागजात देखने के लिए गए थे। पटावर घर में उन्हें पता चला की उनकी जमीन पर भीम सिंह राठी नाम के एक व्यक्ति का इंतकाल कराने के लिए आवेदन आया हुआ है । पीड़ित ने जब इसकी पड़ताल किया तो पता चला कि उसकी जमीन की रजिस्ट्री 24 फरवरी को कादीपुर तहसील में एक व्यक्ति ने जीपीए की सहायता से जमीन भीम सिंह राठी के नाम की है । पीड़ित ने बताया कि उनके नाम से गुरुग्राम निवासी सुभाष चंद ने सन 1996 की एक फर्जी जीपीए बनाई है जिसके आधार पर उन्होंने जमीन भीम सिंह राठी को करीब सात करोड़ रुपये में बेची है । पीड़ित का कहना है की उन्हें न तो कभी जीपीए करवाई थी न ही उनके अकाउंट में जमीन के एवज में कोई पैसे डाले गए ।
Credit Source – https://ift.tt/d2aPmDn
The post फर्जी जीपीए के आधार पर 50 करोड़ की जमीन सात करोड़ में बेची appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment