Toll Tax Rate: कार की सवारी, जेब पर पड़ेगी भारी, बढ़ी टोल दरें बिगाडे़ंगी बजट
कुमार प्रवीण, अमर उजाला, गुरुग्राम
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 31 Mar 2022 07:56 AM IST
सार
आम आदमी को एक और महंगाई का आज से झटका लगेगा। टोल दरें कार चालकों के महीने का बजट बिगाड़ेंगी। कार चालकों पर 600 रुपये महीने का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। साथ ही 40 यात्राओं के पास के लिए भी 110 रुपये ज्यादा देने होंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
कार की सवारी एक अप्रैल से जेब पर भारी पड़ने वाली है। पेट्रोल-डीजल, सीएनजी के बाद अब बढ़ी टोल दरें कार चालकों के महीने का बजट बिगाड़ेंगी। दिल्ली या गुरुग्राम से मानेसर आईएमटी और उससे आगे (हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर तक) जाने के लिए एक कार सवार को महीने के 600 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।
30 दिन के लिए 40 यात्राओं का मासिक पास इस्तेमाल करने वालों की जेब पर भी 110 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। टोल रखरखाव कंपनियों की सिफारिश पर एनएचएआई ने बुधवार को टोल की बढ़ी दरें घोषित कर दीं। ये 31 मार्च रात 12 बजे के बाद से लागू होंगी।
बढ़ी टोल दरों का सबसे अधिक असर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों पर पड़ेगा। यहां खेड़की दौला टोल पर छोटे निजी वाहनों की दरों में सीधे 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले कार, वैन, जीप के लिए एकतरफ यात्रा के 70 रुपये वसूले जा रहे थे, अब 80 रुपये वसूले जाएंगे। मासिक पास (30 दिन के लिए 40 यात्राओं के लिए) भी 765 रुपये की बजाय 875 में मिलेगा।
सबसे अधिक नुकसान बिना टैग के सफर करने वालों को होगा। उनसे सीधे दोगुनी वसूली की जाएगी। यानी 80 रुपये की जगह उनसे 160 रुपये एक तरफ का लिया जाएगा। खेड़की दौला टोल से हर रोज एक लाख वाहन गुजरने का अनुमान है। यातायात पुलिस के अनुसार खेड़की दौला और मानेसर के बीच ही हर रोज करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं।
Credit Source – https://ift.tt/5wAkScm
The post Toll Tax Rate: कार की सवारी, जेब पर पड़ेगी भारी, बढ़ी टोल दरें बिगाडे़ंगी बजट appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment