खुलासा: शराब कारोबार में वर्चस्व के लिए की थी पूर्व पार्षद और भाई की हत्या, आरोपी के खुलासे से पुलिस भी हैरान
सार
गुरुग्राम पुलिस ने दो भाइयों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई कार, चार मोबाइल और दो डोंगल बरामद किए हैं। इस हत्याकांड को शराब कारोबार में वर्चस्व के लिए के अंजाम दिया गया था।
ख़बर सुनें
विस्तार
गुरुग्राम के पटौदी थाना इलाके में 25 फरवरी को पूर्व पार्षद परमजीत और उनके भाई सुरजीत की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराध शाखा सेक्टर-दस की टीम ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक कार, चार मोबाइल और दो डोंगल बरामद किए हैं। शराब कारोबार में वर्चस्व कायम करने और पूर्व में हुए एक दोहरे हत्याकांड में गवाही देने पर वारदात को अंजाम दिया गया था। अब तक इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि आरोपी अजय उर्फ जेलदार निवासी गांव खोड़ को 22 मार्च को पुलिस ने इफ्को चौक से गिरफ्तार किया था। तीन दिन की रिमांड पर आरोपी ने बताया कि पटौदी क्षेत्र में स्थापित शराब के ठेकों पर व शराब कारोबार में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था। इसके लिए उसने पूर्व पार्षद परमजीत और सुरजीत की हत्या की थी।
इससे पहले भी उसने अपने ही गांव के दो लोगों को हत्या कराई थी। अजय को इस मामले में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वह मार्च 2020 में जेल से जमानत पर बाहर आया था। पटौदी क्षेत्र में शराब कारोबार को अपने अधीन लेने की नियत से शूटर को तैयार कर वारदात को अंजाम दिया। वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
मदद करने वाला भी दबोचा
एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि 15 मार्च 2022 को द्वारका एक्सप्रेसवे के पास से कर्मबीर उर्फ कर्मू निवासी गांव गंगडवा, थाना बादली, जिला झज्जर को गिरफ्तार किया। कर्मबीर को पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया था जिसमें उसने बताया था कि शूटरों के रहने, उनकी फरारी कटवाने, हथियार व कार अजय के कहने पर उपलब्ध कराई थी। कार को पुलिस ने कर्मबीर के पास से बरामद किया था, जो मास्टरमाइंड अजय के भांजे के नाम पर खरीदी गई थी। इसके बाद पुलिस ने कर्मबीर को न्यायिक हिरासत में भेजा था। अब तक कुल तीन लोग इस मामले में जेल जा चुके हैं।
Credit Source – https://ift.tt/t1LmdB5
The post खुलासा: शराब कारोबार में वर्चस्व के लिए की थी पूर्व पार्षद और भाई की हत्या, आरोपी के खुलासे से पुलिस भी हैरान appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment