गुरुग्राम : मारिया शारापोवा और माइकल शूमाकर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, यह है पूरा मामला

अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 17 Mar 2022 03:36 AM IST

सार

अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने रूस की दिग्गज पूर्व टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा और फार्मूला वन के पूर्व चैंपियन रेसर माइकल शूमाकर तथा 11 अन्य लोगों पर धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है। यह प्राथमिकी दिल्ली की एक महिला की शिकायत पर दर्ज की गई है।

ख़बर सुनें

विस्तार

पुलिस ने रूस की दिग्गज पूर्व टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा और फार्मूला वन के पूर्व चैंपियन रेसर माइकल शूमाकर तथा 11 अन्य लोगों पर अदालत के आदेश के बाद धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी दिल्ली की एक महिला की शिकायत पर दर्ज की गई है। महिला के अनुसार यह सभी धोखेबाज हैं।
विज्ञापन

नई दिल्ली के छतरपुर मिनी फार्म की निवासी शेफाली अग्रवाल के अनुसार उन्होंने शारापोवा के नाम वाले एक प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट बुक कराया था। इस प्रोजेक्ट में एक टावर शूमाकर के नाम से भी है। परियोजना 2016 में पूरी होनी थी लेकिन शिकायतकर्ता के अनुसार यह शुरू भी नहीं हुई है। 

उनका कहना है कि खेल जगत की यह दोनों हस्तियां इस प्रोजेक्ट से जुड़ी थीं तथा प्रचार भी कर रही थीं। इसलिए यह भी धोखेबाजी में शामिल हैं। इससे पहले शेफाली गुरुग्राम की अदालत में रियलटेक डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, अन्य डेवलपर, शारापोवा तथा शूमाकर के खिलाफ 80 लाख रुपये की ठगी की शिकायत कर चुकी हैं। 

उन्होंने अदालत को बताया कि उन्होंने तथा उनके पति ने गुरुग्राम के सेक्टर 73 में शारापोवा के नाम वाले प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट बुक कराया। इन खिलाड़ियों का नामों का इस्तेमाल कर उनसे ऐसे प्रोजेक्ट में पैसा लगवाया गया जो कभी बना ही नहीं। 

Credit Source – https://ift.tt/wK6LEUf

The post गुरुग्राम : मारिया शारापोवा और माइकल शूमाकर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, यह है पूरा मामला appeared first on Stay in Gurgaon.

Comments

Popular posts from this blog

Flat sale of flu drugs hints at no unusual rise in infections

Heatwave will be back in Gurugram, temperature may touch 45 degree Celsius

SPAC scrapped, Baring puts CitiusTech on the block for $2.2 bln