सीएम उड़नदस्ते ने छापा मारकर घरेलू गैस सिलिंडर की कालाबाजारी पकड़ी
ख़बर सुनें
डीएसपी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता इंद्रजीत ने बताया कि गैस सिलिंडर की कालाबाजारी होने की सूचना मिलने पर मंगलवार को खाद्य एवं पूर्ति विभाग की टीम के साथ थाना सेक्टर 18 क्षेत्र के गांव सिरोहल में पहुंचकर छापा मारा गया। मौके पर एक मालवाहक वाहन खड़ा मिला। सप्लाई करने के लिए उससे सिलिंडर को उतारा जा रहा था। मौके पर खड़े दो लोगों से टीम ने सिलिंडर के दस्तावेज मांगे। वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। दोनों लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया।
70 भरे हुए घरेलू गैस सिलिंडर बरामद
पकड़े गए आरोपी सुरदीप निवासी द्वारका दिल्ली (गाड़ी चालक) और राजकुमार निवासी साउथ दिल्ली (अवैध गैस विक्रेता) हैं। इनके कब्जे से 70 भरे हुए घरेलू गैस सिलिंडर,10 खाली सिलिंडर बरामद किए गए हैं। दोनों के खिलाफ खाद्य एवं पूर्ति विभाग के निरीक्षक प्रेम पूरन सिंह की ओर से आवश्यक खाद्य वस्तु अधिनियम के तहत सेक्टर-18 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मालवाहक वाहन को सीज कर दिया गया है।
दिल्ली से लाकर करते थे कालाबाजारी
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि कई महीनों से प्रतिदिन सुबह दिल्ली से अपने वाहन में गैस सिलिंडर भरकर गांव सिरोहल लाते थे। दिल्ली में अलग-अलग क्षेत्र से दो-दो, चार-चार करके एकत्र करते थे। इसके बाद आसपास के एरिया में एक हजार रुपये से करीब 12 सौ रुपये तक में ब्लैक करते थे। डीटीओ विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। उनकी तरफ से भी 25 हजार रुपये का चालान किया गया है।
Credit Source – https://ift.tt/PGxFt68
The post सीएम उड़नदस्ते ने छापा मारकर घरेलू गैस सिलिंडर की कालाबाजारी पकड़ी appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment