चालक-परिचालक ने कंटेनर से गायब किए 50 लाख का इलेक्ट्रॉनिक सामान
ख़बर सुनें
मूलरूप से राजस्थान के अलवर निवासी योगेश्वर ने बताया कि 10 मई को उसकी गाड़ी (कंटेनर) बिलासपुर स्थित एक कंपनी से करोड़ों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। कंटेनर को राजस्थान स्थित भरतपुर निवासी उसमान उर्फ पाजु चला रहा था, जबकि पलवल निवासी अल्ताफ उसका परिचालक था। दोनों कंटनेर को अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। गंतव्य पर पहुंचने के बाद कंटेनर से सामान को उतरवाने से पहले ही दोनों कहीं चले गए। उधर, संबंधित कंपनी के कर्मचारियों ने जब कंटेनर से सामानों को उतारा तो पाया कि उसमें से करीब 50 लाख रुपये का सामान गायब है। पीड़ित के अनुसार अहमदाबाद से इसकी जानकारी उन्हें दी गई। उन्होंने तुरंत चालक व परिचालक के मोबाइल फोन पर कॉल की, लेकिन दोनों के मोबाइल फोन बंद जा रहे थे। आरोप है कि चालक और परिचालक दोनों ने कंटेनर से सामान चोरी कर रास्ते में ही कहीं बेच दिया। ऐसे में पीड़ित की शिकायत पर बिलासपुर थाना की पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Credit Source – https://ift.tt/Ju9lYNa
The post चालक-परिचालक ने कंटेनर से गायब किए 50 लाख का इलेक्ट्रॉनिक सामान appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment