करोड़ों की चोरी का मामला: निलंबित आईपीएस सेतिया का होगा पॉलीग्रॉफी टेस्ट, जिस कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था, उसी में पहली बार हुए पेश
सार
करोड़ों की चोरी के मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी धीरज सेतिया का पॉलीग्रॉफी टेस्ट होगा। आईपीएस अधिकारी ने भी इसके लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। वहीं, चोरी के मुख्य आरोपी का गुर्गा चेतन मान बॉक्सर सात दिन की प्रोडक्शन वारंट पर है।
ख़बर सुनें
विस्तार
गुरुग्राम के खेड़कीदौला के एक फ्लैट में दस साल पहले हुई करोड़ों की चोरी के मामले में एसटीएफ अब निलंबित आईपीएस अधिकारी धीरज सेतिया का पॉलीग्रॉफी टेस्ट कराएगी। इसके लिए आईपीएस अधिकारी ने अपनी स्वीकृति दे दी है। आसपास के क्षेत्र में यह टेस्ट कराने का अनुरोध किया है।
एसटीएफ ने इसका विरोध किया है। उसका कहना है कि आसपास जांच कराने से वह अपने प्रभाव के चलते जांच को प्रभावित कर सकते हैं। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 31 मई की तारीख तय की है।
अतिरिक्त सेशन जज तरुण सिंघल की अदालत में खेड़कीदौला थाने में दर्ज करोड़ों की चोरी के मामले में सुनवाई चल रही है। इस मामले में इसी अदालत की ओर से निलंबित आईपीएस अधिकारी धीरज सेतिया को आरोपी बनाया गया था। बाद में इस अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया था।
इस मामले में जेल में बंद डॉक्टरों, व आईपीएस अधिकारी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जिसके चलते मंगलवार को पहली बार आईपीएस अधिकारी धीरज सेतिया अदालत में पेश हुए। सरकारी वकील जगबीर सेहरावत का कहना है कि मामले की जांच के लिए आईपीएस अधिकारी ने अपने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए स्वीकृति दे दी है।
Credit Source – https://ift.tt/P73Nbwk
The post करोड़ों की चोरी का मामला: निलंबित आईपीएस सेतिया का होगा पॉलीग्रॉफी टेस्ट, जिस कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था, उसी में पहली बार हुए पेश appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment