युवती का मोबाइल छीनकर दोस्त फरार, सात लाख रुपये किया ट्रांसफर
ख़बर सुनें
पुलिस के अनुसार, मोती नगर न्यू दिल्ली निवासी अंजू ने बताया कि उसने कोचर इन्फोटेक कंपनी में स्विग्गी कस्टमर केयर में पिछले साल दिसंबर से इस साल अप्रैल तक काम किया। वहां पर टीम लीडर मोहित निवासी धौला कुंआ से उसकी दोस्ती हो गई थी। उसके पिता ने कनाडा जाने के लिए उसके बैंक खाते में करीब सात लाख रुपये भेजे थे। उसने मोहित को 14 हजार रुपये उधार दिए हुए थे। मोहित ने मिलने के लिए सेक्टर-42 में ओयो होटल बुक किया हुआ था। वह बुधवार को करीब ढाई बजे ओयो होटल पर पहुंच गई थी। बातचीत के दौरान मोहित को पता चल गया था कि उसके बैंक खाते में सात लाख रुपये हैं। पीड़िता ने बताया कि जब वह वॉशरूम गई तो मोहित ने कहा कि तुम्हारे लिए एक सरप्राइज है, अभी आता हूं। पीड़िता ने बताया कि करीब दो घंटे तक उसका इंतजार किया और फिर पाया कि उसका मोबाइल भी गायब है। तब उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। उसने जब बैंक से पैसे के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि सात लाख रुपये मोहित ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए हैं।
Credit Source – https://ift.tt/ZgoMfP2
The post युवती का मोबाइल छीनकर दोस्त फरार, सात लाख रुपये किया ट्रांसफर appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment