आंधी के कारण बिजली व्यवस्था चरमराई
ख़बर सुनें
देर रात बिजली आई, फिर दिन में मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दी
सेक्टर चार में वैश्य धर्मशाला के पास और सेक्टर सात में कई छोटे बड़े पेड़ गिर गए, इस कारण बिजली रात में दोबारा नहीं आ पाई। कुछ जगहों पर देर रात बिजली आ गई थी, फिर दिन में मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दी गई। इलाके में तैनात डीएचबीवीएन के एसडीई हरीश ने बताया कि सेक्टर चार में मकान संख्या 700 से 800 की लाइन में पेड़ गिरने के कारण मरम्मत का काम चल रहा है। शनिवार को देर शाम तक यहां बिजली आई। बाकी जगहों पर देर रात बिजली आ गई थी। सेक्टर तीन, पांच, छह, लक्ष्मी गार्डन, पटेल नगर, खांडसा रोड, सेक्टर तीन, पांच, छह, सेक्टर चार, न्यू कॉलोनी में शाम को गई बिजली देर रात तक आई।
सेक्टर पांच की निवासी डॉ. नीलम थापर ने बताया कि आंधी के कारण बिजली गई तो सुबह आई मगर वोल्टेज काफी कम थी। शनिवार को दोपहर बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। सेक्टर तीन, पांच, छह के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ ने बताया कि आंधी के बाद गई अलग- अलग इलाकों में बिजली रात के 12 से दो बजे के बीच आई मगर सुबह आठ बजे फिर कट गई। दोबारा शनिवार की शाम बिजली आई। सुबह बिजली नहीं होने के कारण जलापूर्ति भी ठीक से नहीं हो पाई। सेक्टर 56 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हरीश यादव ने बताया कि आंधी के कारण कई पेड़ गिर गए। बिजली देर रात बहाल हो पाई। पानी पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। खांडसा रोड, लक्ष्मी गार्डन, चार आठ मरला के लोगों ने बताया कि बिजली के कारण सुबह जलापूर्ति भी बाधित हुई। तेज आंधी में कई छोटे बड़े पेड़ गिरे।
एमजी रोड स्थित एस्सेल टावर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बृज गुप्ता ने बताया कि आंधी के कारण रात में करीब चार घंटे बिजली नहीं थी। देर रात में फीडर की मरम्मत का काम कर लिया गया था। सेक्टर 10 के धर्मवीर दलाल ने बताया कि सेक्टर में पानी की बहुत समस्या है। आंधी के बाद पानी की दिक्कत और बढ़ गई है।
क्या कहते हैं मुख्य अभियंता
डीएचबीवीएन के मुख्य अभियंता नवीन वर्मा ने बताया कि जिले में कई जगह आंधी के कारण पेड़ गिरे। इस कारण बिजली बाधित हुई। आंधी के समय बिजली बंद कर दी गई थी मगर पेड़ गिरने के कारण कई जगह दिक्कत आई। रात में बिजली कर्मियों ने टूटे पेड़ों के बीच से तार हटाए। रात में करीब 11.30 से 12 बजे के बीच बिजली दोबारा बहाल कर दी थी।
Credit Source – https://ift.tt/nbSk1av
The post आंधी के कारण बिजली व्यवस्था चरमराई appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment