कमान सराय में बहुप्रतीक्षित मल्टी लेवल पार्किंग बनने का रास्ता साफ
ख़बर सुनें
सदर बाजार आने वाले लोगों के सामने पार्किंग की जबरदस्त समस्या रहती है। कई बार उनके वाहन यातायात पुलिस द्वारा उठा लिए जाते हैं, जिसके बाद जुर्माना अदा करके वाहनों को मुक्त कराया जाता है। पार्किंग बनने से इस समस्या से बचा जा सकेगा। इस पार्किंग में करीब एक हजार वाहनों को एक साथ खड़ा किया जा सकेगा। इसके निर्माण का ठेका पहले ही दिया जा चुका है। 8332 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में इस पार्किंग का निर्माण हो रहा है।
इसके निर्माण पर करीब 93 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। इसमें पार्किंग के बेसमेंट में तीन लेवल होंगे। स्टिल्ट व छह मंजिलें और बनाई जाएंगी। दो वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन व्यवधान आने से इसमें समय अधिक लगा है। इस मल्टी लेवल पार्किंग में कामर्शियल गतिविधियां भी होंगी। इसमें बैंक्वेट हॉल, मल्टी स्क्रीन मल्टीप्लेक्स, फूड पंडाल, जिम और बैडमिंटन कोर्ट के साथ-साथ गेमिंग जोन भी बनाया जाएगा।
कांग्रेस कार्यालय के लिए मुख्यमंत्री ने दिया था प्रस्ताव
गुरुग्राम। पिछले दिनों कष्ट निवारण समिति की बैठक में आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कमान सराय में बने कांग्रेस कार्यालय को अवैध कब्जा बताते हुए प्रस्ताव दिया था कि वह राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले भूखंड के लिए आवेदन करें। उनको जगह दी जाएगी। वहां जो अवैध कब्जा कर रखा है उसे जनता के हित में हटा लें।
Credit Source – https://ift.tt/ACt6FEi
The post कमान सराय में बहुप्रतीक्षित मल्टी लेवल पार्किंग बनने का रास्ता साफ appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment