शोक सभा में करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू को जड़ा थप्पड़
ख़बर सुनें
पुलिस के अनुसार पवन वर्मा पेशे से अध्यापक है। इस समय वह पलवल में तैनात है। हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी से 2014 में उसकी पत्नी पलक वर्मा विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। जिस मामले में आरोपी पवन वर्मा को निलंबित भी किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि रविवार साढ़े चार बजे अग्रसेन भवन में लोहिया वाड़ा के रहने वाले ओमप्रकाश सिंगला (75) की शोक सभा थी। जहां पर पवन वर्मा पहले से मौजूद था। सूरज पाल अम्मू को गेट पर आते देख उसने दौड़कर उन पर हमला बोल दिया। इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। आरोपी फरार हो गया। एसीपी सोहना प्रवीण कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
15 साल पहले दोनों में थी अच्छी दोस्ती
छानबीन के दौरान पता चला है कि 2007 में दस एकड़ के भू-भाग पर एक अवैध कॉलोनी काटी गई थी। जिसमें पवन वर्मा प्रॉपर्टी के सेल-परचेज का काम करता था। उसी समय का पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद बताया जा रहा है। बताते हैं कि इस बावत दोनों के बीच पंचायत भी हो चुकी है।
Credit Source – https://ift.tt/uDK1OFa
The post शोक सभा में करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू को जड़ा थप्पड़ appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment