बिना आईडी लिए विदेशियों को सिम बेंचता था युवक, गिरफ्तार
ख़बर सुनें
पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना मिली थी कि एक युवक शहर के एक नामी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले विदेशी नागरिकों को बिना आईडी लिए सिम बेच रहा है। इस पर सुशांतलोक थाना पुलिस के साथ मिलकर सीएम फ्लाइंग ने एक संयुक्त टीम बनाई और अस्पताल परिसर में पहुंची। टीम ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने बताया कि वह विदेशियों को बिना आईडी लिए सिम बेचता है। आरोपी के कब्जे से प्री एक्टिवेटेड 3 एयरटेल सिम व अस्पताल का आईडी कार्ड भी मिला है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह काफी समय से यह काम कर रहा है।
——
इलाज के लिए आने वालों को उपलब्ध कराता था सिम:
आरोपी ने बताया कि इलाज के लिए आने लगभग 300-400 विदेशी नागरिकों को वह सिम बेच चुका है। एक सिम के लिए आरोपी विदेशी ग्राहकों से 700 से 1500 रुपये तक वसूलता था। सिम देते समय ग्राहक से कोई भी कागजात नहीं लेता था। इसमें और कौन शामिल है, पुलिस इन तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। आरोपी सिम बेचने के साथ ही विदेशी नागरिकों के साथ डालर एक्सचेंज करने का कार्य भी करता था। हालांकि, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से सिम लाता है। आरोपी के खिलाफ सुशांतलोक थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसे अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।
Credit Source – https://ift.tt/6IVHSOM
The post बिना आईडी लिए विदेशियों को सिम बेंचता था युवक, गिरफ्तार appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment