Gurugram Municipal Council: सोहना में चेयरपर्सन पद पर भाजपा उम्मीदवार अंजू देवी विजयी

ख़बर सुनें

विस्तार

गुरुग्राम के सोहना नगर परिषद के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार अंजू देवी चेयरपर्सन पद का चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ललिता को 1864 मतों से हरा दिया। तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रीति ने आखिरी राउंड तक मुकाबले को त्रिकोणीय बनाए रखा। इस विजय के साथ ही भाजपा के खेमे में हर्ष का माहौल है। 

भाजपा की जीत इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी जजपा के गठबंधन के साथ मैदान में उतरी थी। जजपा के नेताओं ने यहां कोई प्रचार नहीं किया, इसके बावजूद भी अंजू देवी ने सफलता दर्ज कराई। इसके साथ ही भाजपा के सोहना से गुरुग्राम तक के कार्यालयों में हर्ष का माहौल है। सभी नेता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इस चुनाव में भाजपा विधायक कुंवर संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गूजर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा, पूर्व मंत्री राव नरवीर सिंह, धर्मेंद्र खटाना की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी।  

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। जिससे आप नेताओं में भी जोश आ गया है। कांग्रेस ने न तो उम्मीदवार उतारा था, न ही किसी को समर्थन दिया था। इनेलो की उम्मीदवार कविता भी हार गई हैं। बसपा की उम्मीदवार माला देवी भी कुछ खास वोट नहीं ले पाईं। इनेलो और बसपा दोनों प्रत्याशियों की जमानत जब्त होना बताई गई है।  

मतगणना शुरू होने पर ज्यादातर राउंड में चेयरपर्सन पद पर भाजपा उम्मीदवार अंजू देवी ने बढ़त बनाए रखी। दूसरे, आठवें और नौवें राउंड में ललिता को बढ़त मिली थी, लेकिन वो इसे ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख पाईं। चौथे नंबर पर रहीं राकेश ने ललिता और प्रीति के वोटों का गणित बिगाड़ा। नगर परिषद चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे गवर्मेंट संस्क़ृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुई थी। लगभग 12 बजे तक परिणाम सामने आ गया था, इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी रह गई थी। 

चेयरपर्सन पद की दौड़:

पहले राउंड में अंजू देवी को 673, ललिता 458, प्रीति को 479

दूसरे राउंड में अंजू को 5550 ललिता को 820, प्रीति को 142

तीसरे राउंड में अंजू देवी को 1077, ललिता को 564 प्रीति को  

चौथा राउंड में अंजू 1017,  ललिता 569, प्रीति  435

चौथा राउंड में अंजू देवी 1017, ललिता 569, प्रीति 435

पांचवा राउंड में अंजू देवी 906, ललिता 661, प्रीति 112 

सातवां राउंड अंजू देवी 834, ललिता को 445, प्रीति 302

आठवां राउंड में अंजू देवी 332, ललिता 1015, प्रीति 159

नौवां राउंड में अंजू देवी 430, ललिता 1164, प्रीति 123

10वां राउंड में  अंजूदेवी 826, ललिता 783, प्रीति 357

11वां राउंड में अंजू देवी 914, ललिता 554, प्रीति 329

Credit Source – https://ift.tt/Gz14J6R

The post Gurugram Municipal Council: सोहना में चेयरपर्सन पद पर भाजपा उम्मीदवार अंजू देवी विजयी appeared first on Stay in Gurgaon.

Comments

Popular posts from this blog

Flat sale of flu drugs hints at no unusual rise in infections

10YearsForSimha: Reasons behind film’s success

Hrithik-Saif’s Vikram Vedha hits a roadblock