एनएसजी में कंस्ट्रक्शन दिलाने के नाम पर 126 करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस ने 12 हजार पेज की दाखिल किया चार्जशीट
ख़बर सुनें
एसआईटी की ओर से दाखिल चार्जशीट में इस बात का खुलासा किया गया है कि मनीष इसरानी को प्रवीण से मिलाने वाला दिनेश है। इस काम के लिए दिनेश को साढ़े चार करोड़ का कमीशन मिला था। कमीशन के इस पैसे से उसने प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसको मुकदमे से अटैच कर दिया गया है। एसआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर मदन का कहना है कि पहली चार्जशीट दाखिल हो गई है। दूसरी चार्जशीट भी जल्द दाखिल की जाएगी।
—-
18 करोड़ की प्रॉपर्टी, 12 करोड़ कैश …पुलिस ने किया है अटैच
एसआईटी की ओर से हुई छानबीन के दौरान आरोपियों से लगभग 18 करोड़ की प्रॉपर्टी व 12 करोड़ से अधिक कैश बरामद किया गया है। जिसे पुलिस ने अटैच कर दिया है। इसमें बिचौलिए दिनेश की कमीशन से खरीदी गई प्रॉपर्टी भी शामिल है। इसके साथ ही मानेसर सीआईए की टीम ने जिरकपुर के एक फ्लैट से आरोपी डिप्टी कमांडेंट व उसकी परिवार वालों को 12 करोड़ की नकदी के साथ दबोचा था। एसआईटी को जिस पैसे के बारे में जानकारी मिली है कि वह सब शेयर कारोबार में डूब गया है।
Credit Source – https://ift.tt/FmJqx4O
The post एनएसजी में कंस्ट्रक्शन दिलाने के नाम पर 126 करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस ने 12 हजार पेज की दाखिल किया चार्जशीट appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment