प्रदेश के बिजली संकट से निपटने को अदाणी समूह से बातचीत करेंगे सीएम
ख़बर सुनें
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 अप्रैल को अदाणी समूह के साथ होने वाली बैठक में इस संकट का हल पारस्परिक बातचीत से निकाल लिया जाएगा। इन दिनों में बिजली का संकट होना सामान्य बात है। हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश के अन्य प्रांतों में भी ऐसा हो रहा है। बिजली कंपनी इस समय बिजली की दरों को बढ़ा देती हैं। अन्य दिनों में जब सरप्लस बिजली होती है तो वह विद्युत दरों को सस्ता कर देती हैं। तब हम सस्ती बिजली भी खरीदते हैं। यह महंगी दरों पर बिजली बेचने का समय है। अदाणी समूह के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है।
सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर है। जिसकी वजह से गुरुग्राम, रेबाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर जिलों में निवेशकों की संख्या बढ़ी है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा कि प्रदेश के सभी छह डिवीजनों में सतर्कता ब्यूरो के गठन के साथ -साथ इन ब्यूरो को मजबूत किया गया है जोकि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब औद्योगिक संगठनों ने बिजली संकट पर सार्वजनिक रूप से अपनी चिंता जाहिर की है। औद्योगिक संगठनों ने यह भी कहा है कि अगर बिजली संकट से राहत न मिली तो वह साप्ताहिक अवकाश के अतिरिक्त एक दिन और अपनी इकाइयों को बंद कर देंगे। इसके अलावा बिजली संकट का प्रभाव निवासियों की सामान्य दिनचर्या से लेकर पानी की आपूर्ति पर भी देखने को मिल रहा है।
Credit Source – https://ift.tt/54fJuln
The post प्रदेश के बिजली संकट से निपटने को अदाणी समूह से बातचीत करेंगे सीएम appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment