खेड़कीदौला टोल के पास बना यू-टर्न बंद करने का सात दिन होगा और ट्रायल
ख़बर सुनें
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़कीदौला टोल के आगे कट बंद होने के तीसरे दिन भी लोग यू-टर्न से गुजरते रहे। सोमवार को पीक ऑवर में इसकी जानकारी न होने के कारण कुछ देर जाम की स्थिति रही। बाद में यह सामान्य हो गई। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस प्वाइंट पर इससे बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है। इसे एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया। उनका मानना है कि सात दिन के भीतर वहां से गुजरने वालों को इसकी जानकारी पूरी तरह से हो जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक आर एस तोमर ने बताया कि ट्रायल को वह सफल मानते हैं। पीक ऑवर में लगे जाम को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया गया। हालात पूरी तरह से सामान्य होने पर कट स्थायी तौर पर बंद किया जाएगा।
—-
तीन दिन का ट्रायल हुआ पूरा
यहां पर लगने वाले जाम को देखते हुए तीन दिन का ट्रायल रखा गया था। सोमवार को इसका समय पूरा हो गया। सात दिन बाद स्थायी तौर पर बनने वाले यू-टर्न के बाद ट्रैफिक सुगम होगा।
Credit Source – https://ift.tt/jX4piv0
The post खेड़कीदौला टोल के पास बना यू-टर्न बंद करने का सात दिन होगा और ट्रायल appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment