एडहॉक कमेटी कराएगी रॉयल ग्रीन सोसाइटी में आरडब्ल्यूए के चुनाव
ख़बर सुनें
रॉयल ग्रीन सोसाइटी में पिछले चुनाव 2021 में हुए थे। इस चुनाव के माध्यम से चुने गए आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। उन पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे। कुछ पदाधिकारियों ने आरोप प्रत्यारोप के चलते अपना दायित्व छोड़ दिया। इस स्थिति में सोसाइटी के रखरखाव और सुरक्षा में लगे स्टाफ के लिए वेतन आदि की समस्या हो गई। कई बार हड़ताल हुई और स्टाफ ने काम से हाथ खींच लिए। इससे दैनिक जरूरत की सेवाएं जैसे सफाई, कूड़ा इकट्ठा करना आदि सेवाएं प्रभावित हुई।
इन सभी को ध्यान में रखते हुए गत 17 अप्रैल को सोसाइटी की आम सभा की बैठक हुई। इसमें एक एडहॉक कमेटी तैयार की गई। इसमें बीएसनेगी, मधुसूदन झिंगरन, विनोद मुंशी, नीरज लांबा और विश्वराज चारी के नाम शामिल किए गए। सोसाइटी के चुनाव का मामला जिला रजिस्ट्रार चिटफंड सोसाइटी में भी पहुंचा। अब इसी एडहॉक कमेटी की देखरेख में चुनाव होंगे। रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अशोक कुमार मलिक को नियुक्त किया गया है। चुनाव की तारीख अभी जारी नहीं की गई है।
Credit Source – https://ift.tt/ZnMCcIt
The post एडहॉक कमेटी कराएगी रॉयल ग्रीन सोसाइटी में आरडब्ल्यूए के चुनाव appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment