पार्कों के पास सड़क के किनारे बनाई जा रहीं ग्रीन बेल्ट
ख़बर सुनें
इसके अलावा शहर में अन्य स्थानों पर भी ग्रीन बेल्ट का काम जल्द शुरू हो जाने की तैयारी है। नगर निगम शहर में पार्क और हरे भरे स्थल विकसित करने के लिए काम कर रहा है लेकिन इस काम में अवैध कब्जे और अतिक्रमण एक बाधा बना हुआ है। कुछ दिन पहले नगर निगम ने सेक्टर 38 में ओपन लाइब्रेरी बनाने के काम को अंजाम दिया। साथ ही यहां पर पार्क को भी और विस्तार दिया। नगर निगम की योजना शहर के सभी मुख्य पार्कों को इसी प्रकार विकसित करने की है। इसी क्रम में पार्कों के साथ ग्रीन बेल्ट भी बनाई जा रही है ।
शहर में नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में 793 पार्क हैं। इनमें से 438 पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम ने रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को सौंपी है। 310 पार्कों की देखरेख नगर निगम स्वयं करता है। कुछ पार्कों की देखरेख हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण करता है।
Credit Source – https://ift.tt/3Y0ocaU
The post पार्कों के पास सड़क के किनारे बनाई जा रहीं ग्रीन बेल्ट appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment