प्रदेश के कुल सक्रिय मरीजों में गुरुग्राम के 85 फीसदी संक्रमित
ख़बर सुनें
गुरुग्राम। जिले में संक्रमण कोरोना मरीजों की पहचान के लिए जांच की संख्या तो बढ़ाई गई है लेकिन संक्रमण की दर में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि रविवार को भी जिले नें 157 नए मरीज आए तो 109 मरीजों को स्वस्थ भी घोषित किया गया। इसी के साथ संक्रमण दर मामूली गिरावट के साथ 5.17 फीसदी पर पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में रोजाना जितने मरीज आ रहे हैं, उसमें से करीब 85 फीसदी मरीज अकेेले गुरुग्राम से आ रहे हैं। वहीं प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों में से गुरुग्राम का हिस्सा लगभग 80 फीसदी है। 157 नए मरीजों के आने के बाद जिले में अब सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 719 पर पहुंच गई है। इसमेें से 4 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। पिछले शनिवार के ही आंकड़े देखें तो प्रदेश में कुल 202 मरीज आए थे, जबकि इसमें से अकेले गुरुग्राम में ही 171 संक्रमित शामिल थे। वहीं, प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 812 थी, जिसमें से 671 मरीज (करीब 82 फीसदी) अकेले गुुरुग्राम के ही शामिल थे।
विज्ञापन
Credit Source – https://ift.tt/d2RYS51
The post प्रदेश के कुल सक्रिय मरीजों में गुरुग्राम के 85 फीसदी संक्रमित appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment