एफडीए व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुग्राम में एमटीपी किट बेचते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा
ख़बर सुनें
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य के लिंगानुपात में और सुधार करने के निर्देश की अनुपालना में मंगलवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अपराध जांच विभाग की संयुक्त टीम ने आरए मेडिकॉज शॉप डीएलएफ, नाथूपुर गुरुग्राम के सेल्समेन आशीष तहलान को नकली ग्राहक बनाकर भेजा। इसके बाद आरोपी को एक एमटीपी किट 1,000 रुपये में बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सेल्समैन के खिलाफ थाना डीएलएफ फेज-3, गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर को मौके पर ही सील कर दिया गया। यह व्यक्ति एमटीपी किट बेचकर अवैध गर्भपात करने के घृणित कार्य में संलिप्त होकर प्रदेश के लिंगानुपात की दर को कम करने के कार्य में संलिप्त था।
Credit Source – https://ift.tt/1evNcUT
The post एफडीए व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुग्राम में एमटीपी किट बेचते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment