18 दिन से वैन की कर रहे थे रेकी, कैमरे में कैद अल्टो के नंबर पर अरोपियों तक पहुंची पुलिस
ख़बर सुनें
इसे भी जाने..
: पुलिस ने ब्रेजा कार, अल्टो कार, एक पिस्टल, दो कारतूस, 70 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं।
: जीतू उर्फ जितेन्द्र निवासी यूपी फरार चल रहा है।
: सालभर पहले जावेद निवासी छतरपुर कलेक्शन वैन पर चालक रह चुका था। उसे वसूली जाने वाली रकम व बैंक में जमा करने का समय मालूम था।
: दिल्ली के एयरपोर्ट से शुरू होकर सुभाष चौक पर खत्म होता था कलेक्शन।
: गिरफ्तार छह आरोपियों में एक आरोपी ग्रेजुएट है जबकि अन्य पांचवीं व सातवीं कक्षा से कम पढ़े हुए हैं।
: 28 साल से 42 साल तक के लोग थे वारदात में शामिल।
: मन्नू के घर में किरायेदार रह चुका है नील कमल।
: गुलाब, नील कमल व जीतू को भोंडसी जेल में हुई थी दोस्ती। हत्या, जानलेवा व चोरी के मामले में भोंडसी जेल में तीनों साथ बंद थे।
: पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल की ओर से दो लाख रुपये के ईनाम की हो चुकी थी घोषणा।
: पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्रन ने कलेक्शन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिख चुकी है।
Credit Source – https://ift.tt/z4Yyv2a
The post 18 दिन से वैन की कर रहे थे रेकी, कैमरे में कैद अल्टो के नंबर पर अरोपियों तक पहुंची पुलिस appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment