पांच दिन बाद खत्म हुआ पालम विहार में पेयजल संकट
ख़बर सुनें
जीएमडीए के प्रवक्ता ने बताया कि पांच दिन पहले ब्लॉक सी-1 के लोगों ने शिकायत की थी कि उनके यहां पर पानी का संकट है। इसके बाद जीएमडीए ने अपनी पाइप लाइनों के फ्लो को चेक किया। वहां पर मीटर लगवाया गया और पाया गया कि जीएमडीए की ओर से पूरी क्षमता के साथ पानी आ रहा है। पानी के भूमिगत वाटर टैंक की जांच की गई तो पाया गया कि वहां पर भी पर्याप्त पानी मौजूद है। जांच के दौरान नगर निगम की आंतरिक पानी आपूर्ति करने वाली लाइनों में खामी पाई गई। उनका ब्लॉकेज सही करवाया गया। इसके बाद वहां पानी की आपूर्ति सामान्य हो सकी।
600 परिवार पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर
गुुरुग्राम। सेक्टर 68 स्थित एमथ्रीएम मरीना के 600 परिवार पानी के लिए टैंकरों पर आश्रित हैं। यहां पर गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) के पानी की पाइप लाइन होने के बाद भी स्थानीय कारणों से सोसाइटी तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जीएमडीए की ओर से कहा जा रहा है कि उनकी ओर से पानी का पर्याप्त फ्लो दिया जा रहा है। सोसाइटी में पानी न पहुंचने के लिए वहां आंतरिक पाइप लाइनों की जांच संबंधित संस्था करे।
Credit Source – https://ift.tt/iaSeFHJ
The post पांच दिन बाद खत्म हुआ पालम विहार में पेयजल संकट appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment