बंजारा मार्केट में विरोध के बीच 300 झुग्गी झोपड़ी ध्वस्त
ख़बर सुनें
एचएसवीपी की बंजारा मार्केट में जमीन है। इस जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों में टिन शेड, झोपड़ी और अस्थायी निर्माण करके कब्जा कर रखा था। पिछले दिनों कष्ट निवारण समिति की बैठक में आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी बंजारा मार्केट सहित अन्य सरकारी जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एचएसवीपी ने दो दिन पहले क्षेत्र में मुनादी कराई थी कि जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है वह कब्जा मुक्त कर दें। सोमवार को प्राधिकरण की टीम जेसीबी आदि लेकर मौके पर पहुंच गई। अवैध कब्जा करने वालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह इकट्ठा होकर कार्रवाई का विरोध करने लगे।
उनकी दलील थी कि उन्हें पूर्व सूचना दी जानी चाहिए। जबकि प्राधिकरण का कहना था कि इस संबंध में पहले ही मुनादी करा दी गई थी। इसके बाद प्राधिकरण की टीम ने अवैध कब्जों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया । मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यकारी अभियंता अनिल कुमार, संपदा अधिकारी अवर अभियंता बलराज, परविंदर, योगेश, विकास सैनी, अमनदीप, एसडीओ यशवंत सिंह आदि मौजूद थे।
Credit Source – https://ift.tt/fY7TVzW
The post बंजारा मार्केट में विरोध के बीच 300 झुग्गी झोपड़ी ध्वस्त appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment