निजी स्कूलों ने रोके विद्यार्थियों के प्रवेशपत्र
ख़बर सुनें
गुरुग्राम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। जिले के कई निजी स्कूल विद्यार्थियों को प्रवेशपत्र देने में आनाकानी कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि काफी बच्चों का वार्षिक शुल्क जमा नहीं किया गया है। विद्यार्थियों को प्रवेशपत्र नहीं मिलने के मामले में पेरेंट्स फॉर राइट टू एजुकेशन से अनामिका और आम आदमी पार्टी से डॉ. सारिका वर्मा ने उपायुक्त निशांत कुमार यादव और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कैप्टन इंदु बोकन से बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्रवेशपत्र दिलाने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की। शनिवार की शाम आयोजित पत्रकारवार्ता में अनामिका ने बताया कि सीबीएसई की गाइडलाइन और शिक्षा का अधिकार के तहत किसी भी बच्चे का प्रवेशपत्र या फीस के मुद्दे पर परीक्षा देने से नहीं रोका जा सकता। डॉ.सारिका वर्मा ने कहा कि कहा कि अभिभावकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आश्वासन पर सत्र 2020-21 की वार्षिक फीस नहीं जमा कराई और केवल ट्यूशन फीस ही निजी स्कूलों में दी। अब सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं तो स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के प्रवेशपत्र रोक दिए हैं। कई अभिभावकों ने फीस जमा करा दी है, लेकिन कई अभिभावक आर्थिक समस्याओं के कारण फीस जमा कराने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद डीईओ ने शुक्रवार देर रात आदेश दिए हैं कि कोई भी निजी स्कूल बच्चों का प्रवेशपत्र नहीं रोक सकता, बावजूद इसके कई निजी स्कूल प्रवेशपत्र नहीं दे रहे। पेरेंट्स फॉर राइट टू एजुकेशन की अनामिका ने हेल्पलाइन नंबर 9650498618 गुरुग्राम के अभिभावकों से साझा किया है। अगर कोई निजी स्कूल उन्हें सोमवार को प्रवेशपत्र नहीं देता है तो इनसे संपर्क करें। इस मामले में सहायता की जाएगी। डॉ. सारिका वर्मा ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में 7 वर्षों से निजी स्कूलों की फीस बढ़ने नहीं दी है। हरियाणा सरकार को भी अभिभावकों का साथ देना चाहिए और निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाना चाहिए।
विज्ञापन
फोटो-10- पत्रकारवार्ता को संबोधित करती डॉ.सारिका वर्मा, अनामिका साथ में अन्य।
—-
Credit Source – https://ift.tt/jeQaKMN
The post निजी स्कूलों ने रोके विद्यार्थियों के प्रवेशपत्र appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment