गुरुग्राम: सांप का डर दिखाकर पैसे ऐंठने व कंगन छीनने वाले दो सपेरे गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Fri, 29 Apr 2022 07:51 AM IST
सार
आरोपी महिलाओं को ही निशाना बनाते थे। वे रुपये मांगते थे और नहीं देने पर सांप निकाल लेते थे, जिसके बाद वे महिलाओं से रुपये और कंगन लूटकर भाग जाते थे। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
जिले में पिछले काफी समय से सपेरा गिरोह सक्रिय है, जो सांप का डर दिखाकर महिलाओं से पैसे व कंगन छीनकर भाग जाते हैं। पुलिस ने ऐसे ही दो आरोपियों को ग्वाल पहाड़ी से गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सेक्टर-53 इलाके में महिला के हाथ से कंगन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।
बीते बुधवार को सेक्टर-53 थाने में स्थानीय निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि सुबह करीब 08:30 बजे वह सेक्टर-54 में स्थित एक कॉफी हाउस गई थी। गाड़ी पार्क करके जब वह नीचे उतरी तभी गेरुआ वस्त्र पहने एक व्यक्ति हाथ में सांप लिए आया और एकदम कार के दरवाजे को रोककर खड़ा हो गया और पैसे मांगने लगा। इस पर महिला ने उसे 100 रुपये का नोट दे दिया।
थोड़ी देर में दूसरा भी आया
इसके बाद ऐसा ही एक और व्यक्ति आ गया। उसने भी पैसे मांगे लेकिन इस बार महिला ने पैसे देने से मना कर दिया। महिला कुछ समझ पाती कि आरोपी सांप को आगे कर उसके हाथ से सोने का कंगन छीनकर फरार हो गए। महिला के मुताबिक आरोपियों के हाथों में सांपों को देखकर वह काफी घबरा गई थी। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्टर-53 थाना पुलिस ने वारदात के कुछ समय बाद ही ग्वाल पहाड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
Credit Source – https://ift.tt/fLUijm2
The post गुरुग्राम: सांप का डर दिखाकर पैसे ऐंठने व कंगन छीनने वाले दो सपेरे गिरफ्तार appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment