गुरुग्राम/पटौदी। मर्ज बढ़ता गया, ज्यों-ज्यों दवा की। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वाहन चालकों के साथ कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। यहां जाम से निपटने के लिए नित नए बंदोबस्त और व्यवस्थाएं की जा रही हैं, लेकिन जाम है कि हटने का नाम ही नहीं ले रहा। बृहस्पतिवार की सुबह भी हजारों वाहन चालकों के लिए यहां का जाम आफत बन गया। सुबह करीब आठ बजे दिल्ली की ओर आ रही लेन पर बिलासपुर के पास एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गया। इसी बीच थोड़ी-थोड़ी दूरी पर तीन वाहनों में खराबी आ गई। पचगांव के पास केएमपी पर चढ़ने के लिए बड़े ट्राले सलीके से मुड़ नहीं पाए। इस कारण लंबा जाम लग गया। सुबह के व्यस्त समय में वाहनों के दबाव और जल्दी निकलने की चाहत ने जाम की परेशानी को और बढ़ा दिया। जब तक पुलिस और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम को जाम की सूचना मिलती, करीब आठ किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस बीच राठीवास कट से रांग साइड सर्विस रोड के सहारे वाहन चालकों ने चालाकी भरा सफर करने की सोची तो थोड़ी देर में वह भी जाम हो गई। देखते ही देखते पूरा बिलासपुर चौक, मुख्य सड़क, सर्विस रोड यहां तक की कच्ची पगडंडी पर वाहनों के पहिए थम गए। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस और एनएचएआई ने खराब और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया। तब तक करीब दो घंटे बीत चुके थे। सुबह 10 बजे के बाद हाईवे पर वाहन सरकने शुरू हुए। इस दौरान जाम में अनेक निजी और सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी फंसे रहे। सवारी वाहनों में बैठे यात्री भी पसीने से तर-बतर हुए नजर आए।
विज्ञापन
———-
फोन पर मिलने की लगी थी सूचना
सुबह आठ बजे से फोन पर दैनिक यात्री देर से आने वाले साथियों को फोन पर सूचना देकर वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह देने लगे थे। इस सलाह के बाद बहुत से वाहन चालकों ने रेवाड़ी-धारूहेड़ा वाया पटौदी सफर करना बेहतर समझा। इस कारण पटौदी को जोड़ने वाली सड़कों पर वाहनों का दबाव रहा। सात बजे घर से निकले कर्मचारी 11 बजे तक गुुरुग्राम कार्यालय पहुंच सके।
—————-
ऐसी परिस्थितियों में क्या किया जा सकता है। सूचना मिलते ही जाम खुलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। हाईवे पर सुबह के समय वाहनों का दबाव ही इतना ही रहता है कि चाहकर भी कुछ नहीं किया जा सकता। पुलिस जो संभव है, वही कर सकती है।
रविंद्र तोमर, डीसीपी ट्रैफिक
Credit Source – https://ift.tt/Wc7D0LM
The post दो घंटे तक आठ किलोमीटर जाम रहा हाईवे appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment