आंधी के कारण बिजली आपूर्ति हुई प्रभावित पानी की समस्या
ख़बर सुनें
—-
लगभग पांच घंटे तक बंद रहे एक दर्जन फीडर
बिजली निगम के सर्किल टू यानी नेशनल हाईवे 48 के दूसरी ओर के सेक्टर 29, 30, झाड़सा, बादशाहपुर से लेकर सोहना तक के इलाके में आंधी के कारण एक घंटे से लेकर चार से पांच घंटे बिजली बंद रही। कुछ जगहों पर पेड़ गिरने के कारण तार टूट गए, इस कारण वहां दिन में मरम्मत होने तक बिजली बंद रही। सेक्टर 38, 45 और 56 में कुछ जगह पेड़ों टहनियां तारों पर गिर गईं। इस कारण उन इलाकों की बिजली काट दी गई। अधीक्षण अभियंता पीके चौहान ने बताया कि आंधी आने के बाद बिजली बंद हो गई थी। सर्किल टू के करीब 12 फीडर रात में चार से पांच घंटे बंद रहे। इससे उन इलाकों की बिजली बंद रही। 66 केवीए सबस्टेशन करीब दो घंटे बंद रहा। जहां भी तार टूटे हैं, वहां बिजली निगम के कर्मचारियों ने मरम्मत का काम पूरा कर लिया है।
—-
दिन भर रहा बिजली-पानी का संकट
सेक्टर-15 पार्ट वन के लोगों ने बताया कि सेक्टर 15 पार्ट वन में मकान संख्या 389 के सामने बांध की ओर एक बड़ा पेड़ गिरने के कारण बिजली प्रभावित हुई। सेक्टर 15 पार्ट वन में बिजली के नहीं होने के कारण लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ा। लोग पूरे दिन बिजली निगम के अधिकारियों से बिजली आने के बारे में जानकारी लेते रहे। एक दो फेज में यहां बिजली आई भी तो वोल्टेज का उतार-चढ़ाव होने के कारण लोगों को दिक्कत आई।
सेक्टर 15 पार्ट वन के साथ लगे सिविल लाइंस इलाके में भी दिनभर बिजली आती-जाती रही। पटेल नगर में भी लोगों को बिजली के कारण जल संकट का सामना करना पड़ा। उपायुक्त, निगमायुक्त, पुलिस कमिश्नर, सेशन जज समेत शहर के तमाम बड़े अधिकारियों के सरकारी क्वार्टर इसी इलाके में हैं। सेक्टर-15 सबस्टेशन रात में फेल हुआ और इसका असर दिन में भी रहा। इसके अलावा सेक्टर-45 और 56 के लोगों को बिजली कटने के कारण जल संकट से जूझना पड़ा। पहले से पानी का संकट झेल रहे सुशांत लोक वन और टू थ्री के लोगों को आंधी के कारण जल संकट का और अधिक सामना करना पड़ा।
फोटो
सेक्टर 10 ए में पेयजल की समस्या
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर 10 ए में पेयजल की लाइन टूटने के कारण कई घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस मामले में सेक्टर के लोगों की ओर से आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कमांडर (सेवानिवृत्त)उदयवीर यादव ने नगर निगम को पत्र लिखकर पाइप लाइन बार-बार टूटने को लेकर चिंता जताई है।
उन्होंने लिखा है कि सेक्टर में कई जगह खोदने का काम चल रहा है। अलग-अलग एजेंसियां अपने-अपने काम के लिए जमीन की खुदाई कर रही हैं, मगर इस चक्कर में आए दिन पाइपलाइन टूट जाती है। सेक्टर के अंतिम कोनों पर बसे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। यहां दो हजार मकान और 16 ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी हैं। पानी की समस्या के कारण लोग यहां त्रस्त हैं। उदयवीर यादव ने बताया कि उनके यहां केवल पाइपलाइन का प्रश्न नहीं है। यहां पंप हाउस का बिजली का पैनल भी जर्जर हालत में है। वह कभी भी टूट सकता है। पंप हाउस में क्लोरिन डोजिंग सिस्टम खराब पड़ा हुआ है। उसकी एक नाली टूट गई है।
Credit Source – https://ift.tt/KwOniB4
The post आंधी के कारण बिजली आपूर्ति हुई प्रभावित पानी की समस्या appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment