नगर निगम टीम से अभद्रता मामले में दूसरे पक्ष ने कमिश्नर से शिकायत की
ख़बर सुनें
गुरुग्राम। न्यू पालम विहार क्षेत्र की धर्म कॉलोनी में रास्ते से अवरोध हटाने पहुंची नगर निगम की टीम से अभद्रता किए जाने के मामले में दूसरे पक्ष ने भी नगर निगम के कमिश्नर से मिलकर अपनी बात रखी। लोगों ने शिकायती पत्र के माध्यम से नगर निगम की टीम पर पक्षपात किए जाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट मोहित यादव और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की अधिवक्ता चितवन गोदारा की ओर से दिए गए इस पत्र में कहा गया है कि जिस स्थान पर कार्रवाई की गई है, वहां पर वह 35 वर्ष से एक लॉ फर्म संचालित होती है। विवाद तब पैदा हुआ, जब इस संपत्ति के पड़ोस में कुछ प्लॉट मालिकों ने रास्ते पर अवैध तरीके से कब्जा करने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत सीएम विंडो पर भी की जा चुकी है। पत्र में कहा गया है कि 19 अप्रैल को नगर निगम की टीम ने बिना कोई पूर्व सूचना दिए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। नगर निगम के अवर अभियंता ने न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पत्र में नगर निगम की टीम की दूसरे पक्ष से मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया है।
Credit Source – https://ift.tt/jWGVIEN
The post नगर निगम टीम से अभद्रता मामले में दूसरे पक्ष ने कमिश्नर से शिकायत की appeared first on Stay in Gurgaon.
Comments
Post a Comment