‘सोहना को खोरी न समझें, यहां 36 बिरादरी एक है’

वन विभाग द्वारा तोड़-फोड़ को लेकर जारी किए गए नोटिस के विरोध में सोहना स्थित अग्रवाल धर्मशाला में
– फोटो : Gurgaon

ख़बर सुनें

सोहना। वन विभाग की ओर से तोड़फोड़ से पहले भेजे गए नोटिस के विरोध में सोमवार को हुई महापंचायत में कई हजार लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सैकड़ों साल पुराने भवनों को अब आकर तोड़ना गलत है, इसके लिए वे सुप्रीम कोर्ट तक अपना पत्र रखेंगे। कहा कि सोहना को खोरी न समझें। इस के लिए लोगों से अपने-अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके लिए सोहना कस्बे के प्रमुख लोगों की एक कमेटी बनाई गई है। इसके अलावा 26 अगस्त को फिर से अग्रसेन पार्क में पंचायत होगी, उसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यह निर्णय अग्रवाल धर्मशाला में हुई पंचायत में लिया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद हरीश नंदा ने वन विभाग द्वारा दिये गए कॉलोनीवासियों को नोटिस के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी कॉलोनीवासी एक रहें। इस दौरान मनोज राघव बजरंगी ने कहा कि शहर का एक-एक आदमी कंधा से कंधा मिलाकर साथ है। चेतावनी दी कि सोहना को खोरी न समझें, इस मामले में 36 बिरादरी एक है और एक रहेगी। वकीलों की सहायता लेनी पड़ेगी, विधायक, सांसद से भी बात करनी पड़ेगी तो करेंगे। बाजार बंद करना पड़े तो बाजार भी बंद करा देंगे। जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।
वन विभाग नोटिस थमाकर दहशत फैला रहा

पंचायत में लोगों ने कहा कि कि कैसे कैसे खून पसीने की कमाई से गरीब अपना आशियाना बनाते हैं। वन विभाग नोटिस थमाकर गरीबों में दहशत फैलाने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि 1560 नोटिस हमने देखें जो वन विभाग देगा। सभी सतर्क रहें, घबराने की जरूरत नहीं है। हमने कई घरों में देखा कि उनके यहां खाना नही बना है। हमने उन्हें ढांढ़स बंधाया। वहीं, कहा कि यदि किसी के पास पुराने से पुराना कोई प्रूफ हो तो कमेटी को सौंप दें।

पंचायत में बुजुर्ग भी पहुंचीं

पहलवान सतबीर खटाना ने कहा कि वन विभाग ने शहर की कुछ कॉलोनियों में नोटिस देकर लोगों में भय पैदा कर दिया। जिसके कारण महिलाएं डरी हुई हैं। बीमार हो गईं हैं और चारपाई पकड़ ली। सोहना शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाका भी लोगों के साथ खड़ा है। पंचायत में आईटीआई कॉलोनी, पीर कॉलोनी, ठाकुर वाड़ा, पहाड़ कॉलोनी, गुजर घाटी सहित शहर की अन्य कॉलोनियों से भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं, बुजुर्ग भगवती देवी, माया देवी, फूलवती भी पंचायत में पहुंचीं थी। जिन्होंने वन विभाग की ओर से दिये गए नोटिस भी दिखाए और इनमें दहशत दिखाई दे रही थी।

इस मौके पर सतबीर पहलवान,रोहताश बेदी,हरीश नंदा,मनोज राघव बजरंगी प्रधान,पंकज सिंगला वाइस चेयरमैन,रवि सिंगला,विजय अग्रवाल ,सुभाष बंसल डेयरी वाले, पूर्व पार्षद रमन जांगड़ा,बालू सैनी,अवतार सिंह,तैयब हुसैन,कासिम पार्षद,अशोक गर्ग रेडीमेड वाले,अनिल पार्षद,गौरव सिंगला,मुकेश सैनी पार्षद, राजकुमार गोयल एडवोकेट,हाजी रमजानी,ठाकुर दास शर्मा,जगमिंद्र खटाना, पप्पू पठान,राजेश राघव सहित आई टी आई कॉलोनी,पीर कॉलोनी,ठाकुर वाड़ा, पहाड़ कॉलोनी,गुजर घाटी,से लोग मौजूद थे।

दूसरी ओर, वन विभाग के रेंज फारेस्ट अफसर अनिल कुमार का कहना है कि सभी अपने आशियाने को बचाने की कोशिश करते हैं। विभाग अपनी कार्यवाही पर अडिग है।

Credit Source – https://ift.tt/3y6vLeJ

The post ‘सोहना को खोरी न समझें, यहां 36 बिरादरी एक है’ appeared first on Stay in Gurgaon.

Comments

Popular posts from this blog

Flat sale of flu drugs hints at no unusual rise in infections

10YearsForSimha: Reasons behind film’s success

Hrithik-Saif’s Vikram Vedha hits a roadblock